तिमाही पत्रिका

छत्तीसगढ़-छत्तीसगढ़ी-छत्तीसगढ़िया

छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय में अटेंडेंस सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, 1 दिसंबर से लागू होगी आधार सक्षम बायोमेट्रिक प्रणाली

रायपुर | 22 अक्टूबर 2025

छत्तीसगढ़ सरकार ने महानदी भवन स्थित मंत्रालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (AEBAS) को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

1 दिसंबर से लागू होगी नई प्रणालीनई AEBAS प्रणाली आगामी 1 दिसंबर 2025 से पूरी तरह लागू हो जाएगी। इस तारीख के बाद सभी कर्मचारियों की उपस्थिति केवल आधार आधारित बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से ही दर्ज की जाएगी।GAD ने इस संबंध में सभी विभागों के सचिवों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि रजिस्ट्रेशन और तकनीकी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।7 नवंबर तक स्व-पंजीकरण अनिवार्यविभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 7 नवंबर 2025 तक AEBAS पोर्टल पर अपना स्व-पंजीकरण (Self-Registration) पूरा करने को कहा है।निर्धारित तिथि के बाद पंजीकरण न करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी।

7 नवंबर तक स्व-पंजीकरण अनिवार्यविभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 7 नवंबर 2025 तक AEBAS पोर्टल पर अपना स्व-पंजीकरण (Self-Registration) पूरा करने को कहा है।निर्धारित तिथि के बाद पंजीकरण न करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी।कर्मचारियों को खुद करना होगा रजिस्ट्रेशनसामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार, प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर और विभागीय विवरण के साथ स्वयं AEBAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जल्द ही इसके लिए विभाग विस्तृत दिशा-निर्देश और तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा।

पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में कदमराज्य सरकार का यह निर्णय मंत्रालय में पारदर्शिता, अनुशासन और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।AEBAS प्रणाली से उपस्थिति संबंधी अनियमितताओं पर रोक लगेगी और कामकाज में दक्षता बढ़ेगी।

Show Comments (0) Hide Comments (0)
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Share
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x