तिमाही पत्रिका

छत्तीसगढ़-छत्तीसगढ़ी-छत्तीसगढ़िया

हमर चिन्हारी साहित्य समिति एवंहमर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी तिमाही पत्रिका के तत्वावधान में //स्वच्छता अभियान कार्यक्रम//

हमर चिन्हारी साहित्य समिति देश के माननीय प्रधानमंत्री की आव्हा्न किया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न किया जाये इसी तारतम्य मंे रायपुर मंे गणेश विर्सजन उत्सव मंे जयस्तंभ चैक मंे गणेश झांकी प्रदर्शन मंे रोड पर कई तरह से कचरा फैल जाता है जिससे आमजनों को असुविधा होती है। इस हेतु हमर चिन्हारी साहित्य समिति, के द्वारा ‘‘स्वच्छता अभियान’’ चला कर सदस्यों द्वारा श्रमदान कर रोड की सफाई कार्य कर फेली गंदगी को साफ किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना है, जिससे आमजन को भी इसके नुकसान से जारूक करना है, इसी उद्देश्य के साथ प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित कर हटाया गया और जयस्तंभ से मालवीय रोड, शारदा चैंक रोड, के.के. रोड तक समिति के सदस्यों द्वारा हाथ झाड़ू लेकर सफाई की गई। रोड पर आने जाने वालों मंे से भी कई लोग इस महत्वपूर्ण कार्य मंे भाग लिये और रोड पर सफाई करने उतर गये।
समिति के सदस्यों मंे संरक्षक-रामेश्वर शर्मा, संरक्षिका-श्रीमती ऋचा ठाकुर, समिति की अध्यक्ष-श्रीमती मीनारानी दुबे, एवं सदस्यों मंे श्री अभिषेक बघेल, श्रीमती ममता सोनी, श्री राजेन्द्र पारख, श्री ऋषभ जैन, श्री आदर्श दुबे उपस्थित थे।

0
Show Comments (0) Hide Comments (0)
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Recent Posts:
Share
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x