
हमर चिन्हारी साहित्य समिति देश के माननीय प्रधानमंत्री की आव्हा्न किया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न किया जाये इसी तारतम्य में रायपुर में गणेश विर्सजन उत्सव मंे जयस्तंभ चैक में गणेश झांकी प्रदर्शन मंे रोड पर कई तरह से कचरा फैल जाता है जिससे आमजनों को असुविधा होती है। इस हेतु हमर चिन्हारी साहित्य समिति, के द्वारा ‘‘स्वच्छता अभियान’’ चला कर सदस्यों द्वारा श्रमदान कर रोड की सफाई कार्य कर फेली गंदगी को साफ किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना है, जिससे आमजन को भी इसके नुकसान से जारूक करना है, इसी उद्देश्य के साथ प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित कर हटाया गया और जयस्तंभ से मालवीय रोड, शारदा चैंक रोड, के.के. रोड तक समिति के सदस्यों द्वारा हाथ झाड़ू लेकर सफाई की गई। रोड पर आने जाने वालों से भी कई लोग इस महत्वपूर्ण कार्य में भाग लिये और रोड पर सफाई करने उतर गये।
समिति के सदस्यों में संरक्षक-रामेश्वर शर्मा, संरक्षिका-श्रीमती ऋचा ठाकुर, समिति की अध्यक्ष-श्रीमती मीनारानी दुबे, एवं सदस्यों में श्री अभिषेक बघेल, श्रीमती ममता सोनी, श्री राजेन्द्र पारख, श्री ऋषभ जैन, श्री आदर्श दुबे उपस्थित थे।